-
नाड़ी रसायन परिछण
-
प्रकृति बदलाव से अनुवांशिक बीमारियों से छुटकारा
-
प्रकृति के अनुसार मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य परामर्श
-
प्रकृति के अनुसार बच्चों के व्यावहारिक परामर्श
-
पुनर्नवा कायाकल्प विधि
-
प्रकृति के अनुसार कैरियर परामर्श
-
प्रकृति जानकारी से घरेलू कलह से छुटकारा
-
सेमिनार एवं वर्कशॉप
-
नाड़ी रसायन वैद्य बने
-
प्रकृति के अनुसार विवाह परामर्श
-
नाड़ी U M G (यूजर मैन्युअल गाइड फॉर हेल्दी लाइफ)
-
प्रकृति के अनुसार योग
हमारी सेवाएं

नाड़ी रसायन आरोग्य संस्थान
भारतीय चिकित्सा पद्धति पर आधारित संस्थान स्थाई व विश्वसनीय चिकित्सा प्रणाली जो रोग की जड़ को समाप्त करती है। इस धर्मार्थ संस्थान में अपना सहयोग दें तथा भारतीय चिकित्सा पद्धति को बढ़ाने में भागीदार बने । नाड़ी रसायन आरोग्य संस्थान का निर्माण जनकल्याण के लिए बनाया जा रहा है। भारतीय संस्कृत हमारी विरासत व ऋषि मुनियों के ज्ञान विलुप्त ना हो जाए इसे बचाने व सिद्ध विद्या नाड़ी रसायन परीक्षण का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है जिससे मनुष्य स्वस्थ एवं निरोग रहे ।अतः आप इस शुभ कार्य में अपना सहयोग दें और पुण्य कार्य में सहभागी बने।
लंबे समय से एक स्वस्थ समाज बनाने के कार्य में अग्रसर है। हमारे संस्थान की एक अलग सोच व कार्य आपके सामने है,
● पौराणिक चिकित्सा पद्धति(आयुर्वेद ) हमारे ऋषि मुनियों के द्वारा बताए गए जीवन जीने की कला व रहस्य एवं आज के युग के समय अनुसार सरल व आसान विधि जिससे रोगी व्यक्ति स्वस्थ एवं निरोग हो जाए और बीमार ना पड़े।
● नाड़ी अनुसार अपनी प्रकृति की पहचान करके सही आहार बिहार अपनाएं एवं जरूरत पड़ने पर सही औषधि का सेवन करें। जो U M G (user manual guide) मैं दिया गया है।
● एक स्वस्थ मनुष्य की पहचान उसके मानसिक शारीरिक एवं आध्यात्मिक स्तर से की जाती है कि वह कितना स्वस्थ है। अतः आज हमारे आमदनी का काफी हिस्सा हमारे लाइफ स्टाइल disease पर खर्च होता है तथा कष्टमय जीवन भी रहता है। अतः आगे चलकर यह स्थिति और खराब होने वाली है।
● नाड़ी रसायन के द्वारा लोगों को लाभ हुआ तो हमारे संस्थान ने या निर्णय लिया कि या चिकित्सा सूत्र (U M G) जन जन तक पहुंचाया जाए जिससे एक स्वस्थ समाज की कल्पना की जा सके और भारत को पुनः विश्व गुरु बनाने में सहायक बने।
● देश हित एवं समाज हित में एक विशेष अभियान शुरू किया है आए इस अभियान से जुड़े और एक स्वस्थ समाज बनाने में सहयोगी बने।
कौन-कौन लोग हमसे जुड़ सकते हैं,
● जो लोग निरोगी काया पाना चाहते हैं। (आम नागरिक)
● जो स्वस्थ होना चाहते हैं। ( रोगी))
● जो लोगों को निरोग रखना चाहते हो।( डॉक्टर)