नाड़ी रसायन परीक्षण
नाड़ी रसायन परीक्षण एक एडवांस एवं प्राकृतिक तकनीक है जो कि मानसिक एवं शारीरिक समस्याओं का सटीक रूप से निदान कर सकती है ।यह सिर्फ स्वास्थ्य समस्याओं के लक्षणों का ही पता नहीं लगाती बल्कि उसके मूल कारण (जड़ ) तक पहुंचती है ।नाड़ी रसायन परीक्षण से आप की प्रकृति (शारीरिक संरचना ) की संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो जाती है जिससे शरीर में हो रहे विषमताओं अर्थात बीमारियों का पता चल जाता है अतः बीमारियों के इलाज के साथ-साथ आपको आहार-विहार, औषधि, रसायन, जीवनशैली इत्यादि की संपूर्ण सलाह दी जाती है।