प्रकृति के अनुसार बच्चों के व्यावहारिक परामर्श

बच्चों में चिड़चिड़ाहट ,गुस्सा या शांत रहना ,एकांकी जीवन, सीखने एवं समझने में दिक्कत, आलस्य, आज्ञा ना मानना, स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं, अच्छा भोजन करने पर भी स्वास्थ्य ठीक नहीं होना, मानसिक तनाव, ताल मेल न ,बैठना उम्र के अनुसार गतिविधि ना होना इस प्रकार की समस्याओं का समाधान है।