Services

हमारे कोर्स
बेसिक नाड़ी रसायन परीक्षण - 3 महीना एडवांस रसायन परीक्षण कोर्स - 6 महीना लेजेंडरी रसायन परीक्षण कोर्स - 1 सालकोर्स करने के फायदे-
● इस कोर्स के करने के बाद व्यक्ति स्वयं स्वस्थ रहता है तथा दूसरे को भी स्वस्थ रखता है।.
● लाइलाज रोग (शुगर ,बीपी, हृदय रोग ,किडनी ,लिवर ,मोटापा ,थायराइड ,कैंसर, गठिया आदि )का इलाज व बचाव नाड़ी रसायन परीक्षण के द्वारा किया जा सकता है।
● यह कोर्स आपको एक रोजगार देता है तथा इसमें कोई रिटायरमेंट नहीं होता है।
● यह कोर्स आपको मान सम्मान के साथ साथ आर्थिक रूप से मजबूत करता है।
● यह कोर्स आपको एक समाज व देश की सेवा करने का अवसर प्रदान करता है।
● या कोर्स करने के बाद आप सामाजिक आर्थिक रूप से समृद्ध हो जाते हैं।
● यह कोर्स प्रकृति व मनुष्य के रहस्य को समझने में मदद करता है तथा भविष्य में होने वाले बीमारियों से अपने परिवार एवं समाज के लोगों को बचाने का कार्य भी सरलता पूर्वक कर लेंगे।
नाड़ी रसायन वैध बने
एक जीवन, अनुभव हजार
शिक्षण के दौरान सिर्फ किताबी ज्ञान पढ़ाया जाता है यह सब जानते हैं । व्यावहारिकता कितना है नाडी रसायन परीक्षण का ज्ञान वास्तविकता में देखें तो, पाएंगे कि किसी ऋषि मुनि या पुराने वैध लोगों के पास ही होता था अब वह लुप्त प्रायः है। विरले ही होंगे जो नाड़ी का असली ज्ञान रखते होंगे पर नाड़ी रसायन परीक्षण का ज्ञान एक सिद्ध विद्या है तथा इसे कोई भी व्यक्ति सरल व आसान तरीके से सीख सकता है पर उसके अंदर सीखने व सुनने समझने की शक्ति हो तथा चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े हुए कोई भी चिकित्सक इस ज्ञान को और आसानी से सीख सकता है।
नाड़ी रसायन परिक्षण सीखने के लिए नियम व योग्यता
● व्यक्ति गुरु वा शिष्य इस परंपरा में विश्वास रखते हो ।
● जो हमारी संस्था के विचार से सहमत हो ।
● नाड़ी रसायन को साथ में सुनना, समझना व मनन करना एवं नाड़ी रसायन के सिद्धांत को अनुभव करना है।
● तथा आचार्य गुरु के बताए हुए मार्ग पर चलना। तथा कोर्स पूरा होने पर गुरुकुल द्वारा प्रमाण पत्र दिया जाता है।
विशेष
● स्वयं को अधिक समझदार व योग्य समझने वाले व्यक्ति हम जैसे अज्ञानी (अल्पज्ञानी ) लोगों से दूरी बनने की कृपा करें।
● वर्कशॉप में ज्यादा प्रश्न पूछने वाले व्यक्ति इस आदत को त्याग कर आए ।
नाड़ी रसायन वैध बनने के लिए कम से कम 12 वीं पास होना अति आवश्यक है नाड़ी रसायन परीक्षण एक कठिन व जटिल सिद्ध विद्या है इसे सीखना जितना कठिन है उससे कहीं ज्यादा सिखाना कठिन है पर डॉक्टर वंश ने अपने पूर्वजों के इस ज्ञान को आज के अनुसार सुव्यवस्थित करके सरल व आसान भाषा के द्वारा नाड़ी में विश्वसनीयता तथा जन-जन तक पहुंचे तथा समझ में आए इसके लिए प्रयासरत है । तथा इस सिद्ध ज्ञान को व्यापक रूप से क्रियान्वित कर रहे हैं। इस विद्या को सीख कर मनुष्य रोजगार के साथ-साथ अपने परिवार व समाज का स्वास्थ्य रक्षक भी बनेगा जिससे लोगों का शारीरिक रोग दूर होगा। नाड़ी रसायन परीक्षण से मनुष्य के हाथ की नब्ज देखकर उसके रोगों का आकलन आसानी से किया जा सकता है जो कि पैथोलॉजिकल टेस्ट में भी कभी-कभी वह रोग पकड़ में नहीं आता है। नाड़ी रसायन परीक्षण से व्यक्ति के शारीरिक मानसिक अध्यात्मिक व भावनात्मक स्थिति की संपूर्ण जानकारी विस्तृत रूप से जानी जा सकती है जिससे उसके भविष्य का रोग दोष आसानी से दूर किया जा सकता है।